नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जवाहर लाल नेहरू (JLN) स्टेडियम को तोड़कर एक स्पोर्ट्स सिटी बनाने की बात सामने आई है। खेल मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, स्टेडियम को हटाने की बात अभी 'आइडिया फेज' में है। इसलिए इसकी टाइमलाइन तय नहीं है। हम दोहा जैसे स्पोर्ट सिटी को जांच-परख रहे हैं। पूरी तरह से समझने के बाद ही प्लान के तहत आगे बढ़ा जाएगा। आगे पढ़िए दिल्ली के JLN स्टेडियम से जुड़ा इतिहास, साथ ही जानिए नई स्पोर्ट सिटी से जुड़ी अहम बातें। सूत्र ने कहा- स्टेडियम को तोड़ दिया जाएगा इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यहां मौजूद सभी ऑफिस दूसरी जगह शिफ्ट कर दिए जाएंगे। इसके बाद मुख्य स्टेडियम को गिरा दिया जाएगा। यहां रहने के लिए कॉम्प्लेक्स बनाए जाएंगे ताकि जब एथलीट किसी इवेंट में हिस्सा ल...