मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण की ओर से जिले में सूखे से निपटने को चलाई जा रही योजनाओं की गति काफी धीमी है। इस कारण इसके लाभ से लाभुक वंचित हो रहे हैं। साथ ही इन योजनाओं के क्रियान्वयन से होने वाले मानव दिवस का सृजन भी नहीं हो पा रहा है। इससे मनरेगा जैसी रोजगार गारंटी अधिनियम पर भी लोग सवाल उठाने लगे हैं। राज्य मनरेगा आयुक्त डॉ. अभिलाषा शर्मा ने इस स्थिति को काफी गंभीर बताया है। उन्होंने डीआरडीए के अधिकारियों को पत्र लिखकर योजनओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया है। पत्र के अनुसार इस बार उत्तर बिहार, खासकर मुजफ्फरपुर में औसत से काफी कम बारिश हुई है। इस कारण जिले के अधिकांश प्रखंडों में सूखे जैसे हालात बन गए हैं। लेकिन, इससे निपटने को चलाई जा रही योजनाओं की स्थिति काफी धीमी होने ...