हापुड़, अप्रैल 26 -- 2022 से बन रहे ग्रुप 1 के अन्तर्गत शंकराटीला स्थित गंगा पुल से बदायूं तक 130 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण पूरा करने के लिए अक्तूबर 2025 का समय निर्धारित है। गंगा पुल का निर्माण लगभग पूरा होने को है। 960 मीटर लंबे बने गंगा पुल को 25 अक्तूबर को खोल दिया जाएगा। जिससे पहले 27 अप्रैल (आज) को मुख्यमंत्री 20 मिनट तक वहां रुक कर निरीक्षण करने के दौरान 5 मिनट श्रमिकों से भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 27 अप्रैल को गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे। यह परियोजना उत्तर प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में से एक है। पहले यह निरीक्षण 28 अप्रैल को प्रस्तावित था, लेकिन अब यह रविवार 27 अप्रैल को निर्धारित किया गया है। जिसमें वे ठीक एक बज कर 30 मिनट...