जमुई, मई 1 -- जमुई । नगर प्रतिनिधि इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन अर्थात आईसीएसई से प्रस्वीकृत शहर के एकमात्र माध्यमिक विद्यालय संत जोसेफ स्कूल के आईसीएसई से सभी 124 बच्चे 2025 की दसवीं परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तीर्ण होने में कामयाब रहे। विद्यालय के प्राचार्य फादर वाल्सन ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं अच्छे प्रतिशत से अंक प्राप्त करने में सफल रहे। बताया कि कुमार आलोक ने 96.4 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । आलोक जमुई के सिरचंद नवादा निवासी चमक लाल पासवान का पुत्र है जो पेशे से शिक्षक हैं। वहीं सत्यम कुमार व नीलेश राज ने 94.4 अंक प्राप्त किया । इसी प्रकार आशुतोष कुमार ने 94.2 फीसदी अंक, अनुपम कुमार ने 93.6 , अथर्व भगत ने 93 फ़ीसदी, आर्यन कुमार ने 92.4 फ़ीसदी, प्रिंस कुमार ने 92.2, माही कश्यप ...