मैनपुरी, अक्टूबर 27 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देश पर यातायात पुलिस शहर में वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। सोमवार को यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने वाहनों के चालान किए व यातायात नियमों के पालन करने की अपील भी की। कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। चालान से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का पालन करेंगे तो आप सुरक्षित घर पहुंचेंगे। सोमवार को यातायात पुलिस शहर के करहल चौराहा, भांवत चौराहा, ईशन नदी पुल पर पहुंची। नियमों की अनदेखी कर रहे वाहन चालकों को रोका और उन्हें हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया। महिला पुलिसकर्मियाओं ने महिलाओं को रोककर मिशन शक्ति के बारे में बताया और कहा कि स्कूटी चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं। इस दौरान पुलिस ने कुल 96 चालान किए। जिसमें काली फिल्म वाहन चालकों के 6, गलत नंबर प्ले...