बिहारशरीफ, दिसम्बर 20 -- 96 लाख से बना पंचायत सरकार भवन पर नहीं लोगों को नहीं मिल रहा लाभ चौरिया पंचायत के लोगों में आक्रोश, भवन बना हुआ है स्टोर रूम सिर्फ तिरंगा फहराने के लिए ही यहां आते हैं जनप्रतिनिधि व कर्मी गांवों तक सेवा पहुंचाने के लक्ष्य पर लगा हुआ है ग्रहण फोटो : चौरिया भवन : हरनौत प्रखंड का बदहाल पंचायत सरकार भवन। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड की चौरिया पंचायत में लगभग नौ साल पहले 96 लाख की लागत से बना पंचायत सरकार भवन बदहाल हो चुका है। यहां लोगों को किसी तरह की कोई सेवा नहीं मिल रही है। भवन को कई लोगों ने आराम घर और स्टोर रूम बना रखा है। इसके चारों तरफ गंदगी व बदहाली का आलम पसरा हुआ है। यहां सिर्फ तिरंगा फहराने के लिए ही जनप्रतिनिधि व कर्मी नजर आते हैं। इससे चौरिया पंचायत के लोगों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि ग्रामीण...