देवरिया, नवम्बर 17 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र की दो प्रमुख सड़कों का कायाकल्प अब जल्द शुरू होने जा रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा कुल 96 लाख 11 हजार रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से 33 लाख 64 हजार रुपए पहली किस्त के रूप में अवमुक्त हो चुके हैं। लंबे समय से जर्जर और गड्ढामय हो चुकी इन सड़कों के मरम्मत कार्य शुरू होने से हजारों लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। भाटपार-भिंगारी-भवानी छापर संपर्क मार्ग पर दुर्गापुर स्कूल से मिस्कार चक होते हुए करौंदा चौराहा तक ढाई किलोमीटर सड़क की विशेष मरम्मत के लिए 48 लाख 19 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं, जिसमें से 16 लाख 87 हजार रुपए जारी हो चुके हैं। वहीं दूसरी ओर, करजानिया से खेमीपुर बिहार बॉर्डर तक सड़क की मरम्मत कार्य पर 47 लाख 92 हजार रुपए खर्च होंगे। इसके लिए 16 लाख 77 हजार रुपए...