अंबेडकर नगर, नवम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम शुक्ल ने कहा है कि मतदाता सत्यापन का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण जारी हैा। जिले के करीब साढ़े 18 लाख मतदाताओं के सापेक्ष 96 फीसदी तक गणना प्रपत्र प्राप्त करा दिया गया है। डीईओ/डीएम अनुपम शुक्ल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया कर्मियों से वार्ता में कहा कि आयोग की मंशा के अनुसार शुद्ध और सही मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आगामी एक जनवरी की पात्रता के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में बीएलओ बीते चार नवंबर से मतदेय स्थल से संबंधित सभी मतदाताओं को घर-घर जाकर गणना प्रपत्र 02 प्रतियों में वितरित एवं एकत्रित कर रहे हैं। बताया कि जनपद में 1870776 मतदाताओ...