जहानाबाद, जुलाई 20 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। मखदुमपुर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को बीईओ नरेंद्र शर्मा ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। बीपीएससी के द्वारा ली गई परीक्षा के बाद सफल 96 प्रधान शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। प्रखंड में कुल 126 प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। बीईओ ने बताया कि 30 प्रधान शिक्षक नहीं पहुंच पाए। वे बाद में आकर अपना नियुक्ति पत्र लेंगे। नियुक्ति पत्र लेने के बाद प्रधान शिक्षकों में खुशी देखी गई। इस मौके पर बीईओ ने उपस्थित प्रधान शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अपने काम ईमानदारी से करें। बच्चों के मध्याह्न भोजन पर विशेष ध्यान दें। बच्चों के बीच एक आदर्श उपस्थित करने का प्रयास करें ताकि आपके मार्गदर्शन में वे अच्छे नागर...