बिजनौर, नवम्बर 5 -- बिजनौर। महात्मा विदुर मेडिकल कालेज, बिजनौर के एमबीबीएस के पहले बैच के प्रथम प्रोफेशनल कोर्स का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। कालेज में पहले स्थान पर रही अविका जैन ने ऑल इंडिया क्विज में भी तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने बताया, कि एमबीबीएस के पहले बैच के प्रथम प्रोफेशनल कोर्स का रिजल्ट 96 प्रतिशत रहा है। केवल चार ही विद्यार्थियों की सप्लीमेंटरी आई है। 900 में से 693 अंक हासिल कर अविका जैन पहले, 666 अंक हासिल कर शाहरीन फात्मा दूसरे तथा 655 अंक प्राप्त कर याचना गुप्ता तीसरे स्थान पर रही। मेडिकल कालेज में अव्वल आई अविका जैन ने ऑल इंडिया क्विज में भी प्रतिभाग कर राष्ट्रीय स्तर पर तीसरा स्थान हासिल कर गौरव बढ़ाने का काम किया है। बेहतर प्रदर्शन से एमबीबीएस विद्यार्थियों में उत्साह है। म...