लातेहार, मई 14 -- चंदवा प्रतिनिधि। सीबीएसई बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वीं बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस वर्ष भी ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय से इस वर्ष कुल 35 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें सभी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यालय की साक्षी कुमारी ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर होने का गौरव हासिल लिया। साक्षी ने अंग्रेजी में 94, हिंदी में 96, गणित में 99, विज्ञान में 93 एवं सामाजिक विज्ञान में 98 अंक प्राप्त किया है। साक्षी सीए की पढ़ाई कर देश की सेवा करना चाहती है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत, शिक्षकों एवं माता पिता के प्रयास को दिया है। वहीं विद्यालय में दूसरा स्थान लक्ष्य सुलभ कुमार 94.4 प्रतिशत, तीसरा स्थान साक्षी अग्रवाल 93 प्र...