गढ़वा, अप्रैल 30 -- गढ़वा, जिला प्रतिनिधि। बुधवार को आईसीएसई का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। आईसीएसई से मान्यता प्राप्त जिले का एक मात्र स्कूल संत पॉल एकेडमी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। स्कूल के कुल 39 परीक्षार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। उनमें विद्यालय का अभिनव कुमार पांडेय ने 96 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर रहा। वहीं स्कूल की सृष्टि कुमारी पांडेय 95.80 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर रही। उसी तरह मनु कुमारी 92.80 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा, जय सबीर सिंह नायक 89 प्रतिशत अंक लाकर चौथा, शिवानी कुमारी 88.80 प्रतिशत अंक लाकर पांचवें स्थान पर रही। वहीं तन्वी कुमारी 88.20 प्रतिशत अंक लाकर छठा, रिया कश्यप 87.60 प्रतिशत अंक लाकर सातवां, अनन्या केशरी 87 प्रतिशत अंक लाकर आठवां, सना प्रवीण ने 84.50 प्रतिशत लाकर नौवां और ज्योति कुमारी ने 81.80 प्रतिशत अंक प्...