लातेहार, अक्टूबर 6 -- बेतला प्रतिनिधि । मॉनसून ऋतु (वन्य जीवों का प्रजनन काल) में 96 दिनों तक बंद रहने के बाद पीटीआर का बेतला नेशनल पार्क रविवार को देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए खोल दिया गया।इसकी औपचारिक शुरुआत पीटीआर नार्थ के डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना,रेंजर उमेश कुमार दूबे, सांसद प्रतिनिधि मोहिबुद्दीन अंसारी,ईडीसी अध्यक्ष साजिद अंसारी समेत मौजूद स्कूली छात्र रोहण कुमार और महिलाओं ने संयुक्त रूप से विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना के बाद फीता काटकर की। वहीं मौजूद डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना ने सबसे पहले पर्यटकों का स्वागत किया। उसके बाद पहले पर्यट दोक के रूप में पार्क में प्रवेश करने वाले कोलकाता के नारायण चंद्र दास के सफारी वाहन को हरी झंडी दिखाकर पर्यटन सीजन का शुभारंभ किया। मौके पर डिप्टी डायरेक्टर जेना ने कहा कि पार्क के खुलने से देशी-विदे...