मेरठ, सितम्बर 22 -- मेरठ। उल्लास-नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत जनपद मेरठ में रविवार को 96 केंद्रों पर साक्षरता परीक्षा आयोजित हुई। परीक्षा सुबह 10 से पांच बजे तक रही। देहात के प्राथमिक स्कूलों में उम्रदराज लोग परीक्षा में उत्साह के साथ शामिल हुए। जनपद में इस परीक्षा में 2500 का लक्ष्य था, जिसमें से 2465 परीक्षा में शामिल हुए। 60 बंदी और 15 किन्नर भी हुए शामिल परीक्षा जिला समन्वयक लक्ष्मण सिंह ने बताया जिला जेल में 60 बंदी परीक्षा में शामिल हुए। प्राथमिक विद्यालय पचपेड़ा में 15 किन्नर भी परीक्षा में शामिल हुए। प्राथमिक विद्यालय अलीपुर, प्राथमिक विद्यालय अहमद नगर मेरठ में भी परीक्षा में उत्साह देखा गया। लक्ष्मण सिंह ने बताया केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अपने पोते-पोती संग पहुंचे। 75 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद ने दी उत्साह के साथ दी परीक्षा ...