लातेहार, फरवरी 22 -- बेतला प्रतिनिधि । नाबार्ड संचालित केचकी जलछाजन समिति द्वारा क्षेत्र के 96 किसानों को जीवा अमृत कीटनाशी दवा बनाने का किट्स (ड्रम वगैरह) का निःशुल्क वितरण किया गया। मौके पर नाबार्ड लातेहार जिला के विनय तोमर ने कहा कि किट्स के जरिए किसान खुद से कीटनाशी दवा बनाकर विभिन्न तरह के कीड़े-मकोड़े से अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकते हैं। क्योंकि कीटनाशी दवा बनाने काफी सहज और सरल है।इससे उन्हें फसलों की सुरक्षा के लिए महंगी कीटनाशी दवाओं की खरीदारी करने से निजात मिलेगी। मौके पर नाबार्ड बरवाडीह के विनय शर्मा, जलछाजन समिति के अध्यक्ष बिनोद यादव समेत कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...