नई दिल्ली, मई 14 -- 95% से ज्यादा टूटने के बाद मल्टीबैगर स्टॉक जेनसोल इंजीनियरिंग ने यू-टर्न लिया है। कंपनी के शेयरों में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट उछलकर 60.14 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर मंगलवार को भी 5 पर्सेंट चढ़े थे। इस तेजी के पहले जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार 17 दिन लोअर सर्किट लगा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर अनमोल सिंह जग्गी और होल-टाइम डायरेक्टर पुनीत सिंह जग्गी के इस्तीफे के बाद कंपनी के शेयरों ने तेजी का ट्रैक पकड़ा है। 95% से ज्यादा लुढ़क गए कंपनी के शेयरजेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 95 पर्सेंट से अधिक टूट गए थे। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 24 जून 2024 को 1,125.75 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 मई 2025 को 53.95 रुप...