नई दिल्ली, जुलाई 15 -- Coffee Day Enterprises shares: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 15 जुलाई को 10 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह 37.25 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। इसमें अपर सर्किट लगा था। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक अच्छी खबर है। दरअसल, लेटेस्ट शेयरधारिता पैटर्न के आंकड़ों से पता चला कि दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने कंपनी में कुछ हिस्सेदारी खरीदी है। अप्रैल-जून तिमाही के अंत में कंपनी के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, खन्ना के पास कॉफी डे एंटरप्राइजेज में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है। यह 32.78 लाख शेयर के बराबर हैं।क्या है डिटेल डेटा जारी होने के बाद कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 37.25 रुपये प्रति शेयर के अपर सर्किट पर रहे। कंपनी के शेयर पिछले एक महीने में 6 प्रतिशत से अधिक और पिछले छह महीनों म...