नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता इंडिगो ने बयान जारी कर कहा है कि हालिया व्यवधान के बाद एयरलाइन संचालन अब तेजी से सामान्य हो रहा है। सोमवार तक कंपनी द्वारा 827 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया जा चुका है, जबकि 3 से 15 दिसंबर 2025 के बीच रद्द हुई उड़ानों के बचे हुए रिफंड की प्रक्रिया जारी है। यात्रियों की सुविधा के लिए 1 से 7 दिसंबर के बीच 9,500 से अधिक होटल कमरे उपलब्ध कराए गए और करीब 10,000 कैब व बसों की व्यवस्था की गई। 4,500 से ज्यादा बैग यात्रियों को सौंपे जा चुके हैं और बाकी की डिलीवरी 36 घंटे के भीतर करने का लक्ष्य है। कंपनी ने बताया कि यात्रा योजनाओं में बदलाव होने पर सभी टिकटों के लिए 15 दिसंबर तक पूर्ण शुल्क माफी (फुल वेवर) दी जा रही है। यात्री बदलाव या रद्दीकरण bit.ly/4iGWxU9 पर जाकर आसानी से कर सकते हैं। रिफंड म...