मेरठ, जून 23 -- ब्रह्मपुरी में शिवशक्तिनगर निवासी 95 वर्षीय बुजुर्ग महिला राजदुलारी वर्मा ने अपनी दो पोतियों पर मारपीट करने और जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी के आदेश पर थाने में दोनों पोतियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है। शिवशक्तिनगर निवासी 95 वर्षीय वृद्धा राजदुलारी ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं। दो बड़े बेटों विनोद और संजय को उन्होंने पहले ही संपत्ति का हिस्सा दे दिया है। तीसरे बेटे सतीश का हिस्सा उन्होंने अपने पास रखा है। सतीश की दो बेटी पूनम, रेनू इस हिस्से को जबरन अपने नाम कराना चाहती हैं। वृद्धा का कहना है कि दोनों पोतियों का व्यवहार ठीक नहीं है। इसलिए उन्होंने अपनी संपत्ति उनके नाम करने से मना कर दिया। आरोप लगाया कि इससे नाराज होकर दोनों पोतियों ने उनके साथ मारपीट...