कौशाम्बी, अक्टूबर 28 -- उम्र 95 साल। स्थिति चारपाई से उठने लायक नही। बिना सहारा के चल-फिर नहीं सकते हैं। पिपरी के मखऊपुर के इस वयोवृद्ध को पट्टीदारों ने पुलिस व प्रशासन से शिकायत कर दबंग बताया था। इतना ही नहीं यह भी आरोप लगाया था कि वृद्ध मकान निर्माण में लगातार बाधा डाल रहा है। मंगलवार को वृद्ध चारपाई पर लदकर अपनी बेगुनाही का सुबूत देने एसडीएम कार्यालय पहुंचा तो सभी लोग दंग रह गए। पिपरी थाने के मखऊपुर गांव निवासी करन सिंह पुत्र जगपत ने बताया कि वह गांव की आबादी में भूमिधरी जमीन पर मकान का निर्माण करा रहे हैं। इसका विरोध गांव के ही कुछ लोग करते हैं। वह जमीन को दबंगई के बल पर जबरन कब्जा करने का आरोप उनके 95 वर्षीय पिता जगपत पर लगाते हैं। अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस पिता को लेकर राजस्व विभाग एवं चकबंदी कार्यालय पहुंचने के लिए दबाव बना रह...