गोरखपुर, मार्च 1 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संपन्न हुआ यह महाकुंभ केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आध्यात्मिक उत्थान, सामाजिक समरसता और प्रदेश की आर्थिक प्रगति का अनूठा संगम भी रहा। यह बातें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. यूपी सिंह ने कही। उन्होंने इसे अपने जीवन का सबसे भव्य और दिव्य आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि मैंने 95 वर्षों में कई कुंभों का अनुभव किया, लेकिन यह महाकुंभ अपने आप में अद्वितीय था। इसने न केवल धर्म और अध्यात्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया, बल्कि प्रदेश में आर्थिक संपन्नता की संभावनाओं को भी प्रबल किया। उन्होंने मुख्यामंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे अत्यन्त विनम्रता के साथ यह कहने में आनन्द एवं गर्व की अनुभूति हो रही है कि जिस मानवता के साधक ने इस 45 दिन के अन...