रुद्रपुर, जुलाई 2 -- नानकमत्ता। नानकमत्ता पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन लोगों से 95 लीटर शराब बरामद की। तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि शिव सिंह राणा निवासी भूड़ा किशनी के पास से 20 लीटर, लखविंदर सिंह निवासी जोगीठेर के पास से 30 लीटर व चमकीला निवासी बरकीडाडी के पास से 54 लीटर शराब बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते इन दिनों कच्ची शराब की डिमांड बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...