सीवान, मई 2 -- हसनपुरा। नपं हसनपुरा कार्यालय स्थित मीटिंग हॉल में सोमवार को पीएम आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया। यह वितरण कार्यपालक पदाधिकारी 95 लाभुकों को मिला पीएम शहरी आवास योजना का लाभमुकेश कुमार राज द्वारा किया गया। जहां कार्यादेश पत्र पाकर लाभुकों का चेहरा खिल उठे। इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नपं क्षेत्र के वार्ड संख्या-01 से लेकर 19 तक के कुल 95 पात्र लाभुकों के बीच पीएम आवास योजना (शहरी) के कार्यादेश का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वर्क आर्डर (एचएफए) फेज 1, 2 और 3 से जुड़ा हुआ है। मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि महेश कुमार गुप्ता, उपचेयरमैन प्रतिनिधि तबरेज आलम उर्फ सोनू, वार्ड पार्षद मेराज अहमद, नदीम अहमद, सौरभ सुमन, राहुल यादव सहित लाभुक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...