नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- उत्तराखंड में एक रिटायर्ड कर्मी से 75 लाख रुपये हड़पने को ठगों ने अनोखी चाल चली है।बीएचईएल से रिटायर बुजुर्ग से प्लॉट के नाम पर 95 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपी ने फर्जी चेक देकर रकम हड़प ली। हरिद्वार में पुलिस ने सोमवार को तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के अनुसार, शिवालिक नगर भेल रानीपुर निवासी अशोक कुमार सिंघल ने शिकायत में बताया कि वह बीएचईएल से रिटायर हैं। उनकी पहचान मूलरूप से डिफेंस कॉलोनी, मवाना रोड, मेरठ नरेंद्र चौधरी हॉल निवासी वर्तमान पता होटल हिमगिरी रेजीडेंसी, नियर देवपुरा चौक से थी। वर्ष 2018 में नरेंद्र चौधरी ने प्लॉट खरीदने के नाम पर पैसों की आवश्यकता बताई और अशोक से 70 लाख रुपये उधार लिए। तय हुआ था कि दो वर्ष...