देवरिया, नवम्बर 20 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के खोरीबारी चौराहे से करीब एक किलोमीटर तक एकला टोला होते हुए 95 लाख रुपए से पिच मार्ग का निर्माण होगा। इससे पहले यह सम्पर्क मार्ग खड़ंजा है जिसको पिच करने के लिए लम्बे अरसे से ग्रामीण मांग कर रहे थे। रामपुर कारखाना के विधायक सुरेंद्र चौरसिया की निधि से यह कार्य कराया जाएगा। क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने खोरीबारी चौराहे से एकलाटोला तक पिच मार्ग तक बनाने के लिए विधायक को मांग पत्र सौंपा था। मांग पत्र पर रामपुर कारखाना के विधायक ने जल्द ही इस सड़क के लिए धन स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया था। विधायक के प्रयास से एकलाटोला तक करीब एक किलोमीटर तक बनने वाली इस पिच मार्ग के लिए 95 लाख 34 हजार रुपए स्वीकृत हुए हैं। इस मार्ग के निर्माण से लोगों को घांटी बाजार तक पहुंचने में काफी सहुलियत होगी। लो...