बिजनौर, नवम्बर 12 -- दशकों से टूटी पड़ी शहर के बीचों बीच स्थित सड़क की आखिर नगरपालिका ने सुध ले ही ली। नगरपालिका चौराहे से डा. द्विपेन्द्र के सामने से घूमकर रोडवेज चौराहे तक जाने वाली ये सड़क करीब 95 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड बनाने का काम शुरू हो गया है। गौरतलब है, कि इस सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढों से लोग परेशान थे। रोडवेज बस स्टैंड के सभी द्वारों के आसपास तो और भी बुरी हालत है। कईं बार यहां रिक्शाएं पलट भी चुकी हैं। नगरपालिका परिषद ने आखिरकार इस सड़क को नई बनाने का फैसला ले ही लिया। नगरपालिका चौराहे के पास से सीसी रोड बनानी शुरू कर दी गई है। अवर अभियंता सिविल यशवंत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पालिका चौराहे से डा. द्विपेन्द्र के आगे से घूमकर कचहरी रोड वाले रोडवेज चौराहे तक 900 मीटर की सीसी रोड बनाई जा रही है। इस पर करीब 95 ला...