संभल, मई 10 -- संभल में मानवता को शर्मसार करने वाली एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। शुक्रवार को भी पुलिस ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। ग्रामीण ने कर्ज से परेशान होकर अपने लकवाग्रस्त सगे भाई की हत्या कर दी और इसे सड़क हादसा बताकर बीमा क्लेम के जरिए 95 लाख रुपये हड़पने की साजिश रच डाली। इस खौफनाक योजना में उसका साथ एक वकील और डाककर्मी ने दिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और एएसपी दक्षिणी अनुकृति शर्मा ने शुक्रवार को एएसपी उत्तरी डॉ. श्रीश्चंद्र के कार्यालय पर शुक्रवार को फर्जी बीमा गिरोह के एक और मामले का खुलासा किया है। एसपी ने बताया कि बदायूं जिले में इस्लामनगर थानांतर्गत बमनपुरी निवासी नवीन ने साढ़े चार लाख रुपये का गोल्ड लोन ले रखा था। ऐसे में वह कर्ज में डूब गया था। इस्लामनर निवासी वकील...