हाजीपुर, सितम्बर 23 -- राजापाकर,संवाद सूत्र। राजापाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में सोमवार को महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित हुए,जिसमें पीएमसीएच के विशेष चिकित्सकों द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की भी जांच की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसपी उपाध्याय ने बताया कि आयोजित शिविर में 95 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच कर दवा दी गई। विशेष शिविर के तहत पीएमसीएच पटना से आए चिकित्सक डॉ.कुमोद रंजन, डॉ. सुकांत शेखर, डॉ.वर्षा राज एवं स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ.मनीषा व एएनएम स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कार्य में सहयोग किया। वहीं शिविर में आई गर्भवती महिलाओं के व...