मैनपुरी, नवम्बर 3 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोधना पर सोमवार को वीकली रिव्यू बैठक का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने की। बैठक में सीएमओ ने नियमित टीकाकरण की समीक्षा की। कम टीकाकरण होने पर एएनएम व सीएचओ को फटकार लगाई। समीक्षा में उपकेंद्र अमरपुर पर नियमित टीकाकरण सहीं नहीं पाया गया। वहीं सीएचओ रवि सिंह द्वारा पूरे माह का सुपरविजन नहीं किया गया था। दोनों कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश सीएमओ ने चिकित्साधीक्षक डा. प्रवीण कुमार यादव को दिए। बैठक में सीएमओ ने सुपरविजन 44 प्रतिशत होने पर नाराजगी जताई। जिस पर बीएचडब्लू भूपेंद्र कुमार व काउंसलर सुनील कुमार का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। कम टीकाकरण होने पर एएनएम रीमा को चेतावनी पत्र दिया। ब्लॉक के टीकाकरण की स्थिति 82 प्रतिशत पोर्टल पर आ रही है, जिसको...