गिरडीह, दिसम्बर 24 -- गिरिडीह। मैट्रिक व इंटर 2026 की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू होगी। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी तक और इंटर की परीक्षा 23 फरवरी तक ली जाएगी। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को लेकर गिरिडीह जिला शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है। परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर लिया गया है। जिले में मैट्रिक के लिए 95 और इंटर के लिए 63 केंद्र बनाए गए है। मैट्रिक-इंटर 2026 की परीक्षा में लगभग 88 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी संख्या के आधार पर परीक्षा केंद्र निर्धारण व अन्य तैयारियां विभाग द्वारा की गई है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक 2026 की परीक्षा में लगभग 52 हजार और इंटर की परीक्षा में लगभग 37 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। साल 2025 में मैट्रिक की परीक्षा में 40 हजार 366 और इंटर की परीक्षा में 28 हजार 410 परीक्षार्थियों ने परीक्ष...