फतेहपुर, नवम्बर 20 -- फतेहपुर। सड़क पर दौड़ते ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिला प्रशासन की सख्ती जारी है। बुधवार आधी रात सड़क पर उतरे अफसरों ने 95 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16.86 लाख जुर्माना वसूल किया। दो वाहनों को सीज किए जाने की कार्रवाई की गई है। लगातार कार्रवाई के बाद भी नियम विरुद्ध सड़क पर ओवरलोड वाहनों की धमाचौकड़ी थम नहीं रही है। बांदा, हमीरपुर समेत दूसरे प्रांतों के दोआबा से गुजर रहे वाहनों ने अफसरों की नींद उड़ा रखी है। बुधवार रात एडीएम अविनाश त्रिपाठी व एएसपी महेन्द्र पाल सिंह समेत टास्क फोर्स ने कोराई से शाह से होते हुए ललौली तक वाहनों की धरपकड़ की। इस दौरान अफसरों के सड़क पर मौजूद होने की भनक पर बडी संख्या में वाहन ईंट भट्ठों व ढाबों में ठिठक गए। हसवा, असोथर, थरियांव समेत कई स्थानों में अफसरों को 95 वाहन ओवरलोड, ट्रैफिक नि...