मेरठ, अप्रैल 4 -- मेरठ। मेरठ में गुरुवार को दो पालियों में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) की परीक्षाएं शुरू हो गईं। निर्धारित समय के बाद कुछ छात्र देरी से केंद्र पर पहुंचे। प्रवेश नहीं मिलने पर हंगामा कर दिया। बावजूद इसके दोनों पालियों में 94.35 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षाएं दी। पहले दिन 5.65 फीसदी छात्र गैर-हाजिर रहे। उक्त परीक्षा शहर के 18 केंद्रों पर 10 से 12 और 1.30 से 3.30 बजे तक हुई। केंद्रों पर परीक्षा शुरू होने से ठीक 20 मिनट पहले प्रश्न पत्र खोलने के निर्देश थे। इस स्थिति में मेन गेट बंद करते हुए छात्रों का प्रवेश नहीं होना था। ऐसे में सुबह की पाली में 9.40 बजे के बाद छात्रों को प्रवेश बंद कर दिया गया। इससे देरी से पहुंचे कुछ छात्र हंगामा करने लगे। छात्रों ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए पेपर में शामिल करने की मां...