नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- Groww share price: ब्रोकरेज कंपनी ग्रो के शेयरों में आज फिर से तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में आज शुक्रवार को 7 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कमजोर बाजार में भी यह स्टॉक मजबूती के साथ प्रदर्शन कर रहा है। इस तेजी के पीछे की वजह कंपनी से जुड़ी खबर को माना जा रहा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों 7 प्रतिशत की तेजी आई है। आज बीएसई में कंपनी के शेयर 156.47 रुपये के लेवल पर खुले थे। 7 प्रतिशत की तेजी के बाद यह स्टॉक बीएसई में 168.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया है। हालांकि, कुछ नरमी इसके बाद देखने को मिली है। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है फार्मा कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट दिखा रहा Rs.122 का फायदा94% तक चढ़ा है भाव इस कंपनी का आईपीओ जब आया था तब इश्यू प्राइस 100 रुपये प्रति शेयर था। ग्रो के शेय...