समस्तीपुर, मई 15 -- समस्तीपुर। सीबीएसई 10वीं परीक्षा की रिजल्ट आते हीं छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों के चेहरे खुशी से खिल उठे बताते चलें की सीबीएसई ने मार्च माह में आयोजित दसवीं की परीक्षा के परीक्षाफल घोषित होने के साथ ही छात्र-छात्राओं में अपने रिजल्ट को जानने को लेकर उत्सुकता बनी हुई थी, इस बीच स्थानीय ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल के छात्र मिसबाहउर रहमान ने 500 अंकों की परीक्षा में 470 अंक लाकर अनुमंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया| इसके साथ ही विश्वजीत आर्या को 92.2% सुहानी चोपड़ा को 93% अमन कुमार को 90.06% गौरव कुमार को 94% ऋचा को 88% पलक को 86% आमना नाफिश को 82% अंक प्राप्त हुए संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी इस अवसर पर संस्था के शिक्षक ऋषि कुमा...