लखनऊ, जनवरी 13 -- यूपी में सबसे ज्यादा 45 आरवीएसएफ केन्द्र हैं दूसरे नम्बर पर हरियाणा, फिर राजस्थान का नम्बर इन केन्द्रों की प्रदूषण मुक्त और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश के रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फेसेलिटी (आरवीएसएफ) में दिसम्बर,2025 तक 94094 वाहनों को स्क्रैप किया जा चुका है। सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय के इन आंकड़ों से यूपी पूरे देश में वाहन स्क्रैपिंक करने में सबसे आगे निकल गया है। यह आंकड़ा देश में स्क्रैप किए गए वाहनों की संख्या का 42 प्रतिशत है। यूपी के बाद हरियाणा, गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र का नम्बर है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल दिसम्बर तक पूरे देश में करीब तीन लाख 94 हजार वाहनों को स्क्रैप किया जा चुका है। इसमें 1.65 लाख सरकारी और 2.29 लाख निजी व व्यवसायिक वाहन हैं। देश में व्ही...