गढ़वा, मई 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। फरठिया स्थित बीपी डीएवी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। 10वीं की परीक्षा में विद्यालय के कुल 111 विद्यार्थी शामिल हुए थे। सभी बच्चे उत्तीर्ण हुए। विद्यालय का छात्र सक्षम मिश्रा ने सर्वाधिक 94.8% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सक्षम ने अंग्रेजी में 94 अंक, हिन्दी में 94, गणित में 93, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 96 और आईटी में 89 अंक हासिल किए। वहीं 91.8 % अंक लाकर दूसरे स्थान पर विद्यालय की छात्रा फलक तहजीब रही। फलक तहजीब ने अंग्रेजी में 89, संस्कृत में 86, गणित में 98, विज्ञान में 92, सामाजिक विज्ञान में 94 और आईटी में 88 अंक हासिल किए। विद्यालय के छात्र श्रेयांश सिंह व अभिनव सर्राफ ने संयुक्त रूप से बराबर-बराबर 91.6 % अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त ...