गोड्डा, मई 29 -- मेहरमा। कन्या उच्च विद्यालय मेहरमा की छात्रा काजल कुमारी ने दसवीं बोर्ड में 94.6 0% अंक लाकर जहां विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं जिले में इनका स्थान छठा है। प्रखंड अंतर्गत ग्राम कोलबड्डा के दिलीप प्रसाद राम, जो कि पेशे से दर्जी हैं, की तीन संतानों में सबसे बड़ी काजल ने यह मुकाम हासिल कर प्रखंड सहित जिले में उनका नाम रोशन किया है। उनकी सफलता से विद्यालय परिवार तथा प्लस टू एन ए इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर अखिलेश सर भी खुश हैं, जहां उन्होंने पढ़ाई की है। उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। इसी क्रम में आज बुधवार को संस्थान के निदेशक अखिलेश सर ने काजल को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि इस सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत, पक्का इरादा तथा कुछ कर गुजरने की जिजीविषा है। काजल का सपना ...