लखनऊ, मई 7 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. के. लक्ष्मण ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जातीय जनगणना कराये जाने का फैसला लेकर देश की राजनीति में एक नया इतिहास लिखने का काम किया है। इस फैसले से देश के अन्य पिछड़े एवं अति पिछड़े वर्ग के लोगों को संख्या के अनुपात में संवैधानिक अधिकार पाने का अवसर मिलेगा। लक्ष्मण ने कहा कि इस ऐतिहासिक फैसले के लिए उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश का ओबीसी समाज प्रधानमंत्री का ऋणी रहेगा। वे बुधवार को सहकारिता भवन में जातीय जनगणना के फैसले को लेकर धन्यवाद मोदीजी, संगोष्ठी में बोल रहे थे। कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी प्रधानमंत्री को बधाई दी गई। लक्ष्मण ने कहा कि देश जानता है कि अंतिम बार जातीय जनगणना आजादी के पूर्व वर्ष 1931 में हुई थी। 94 वर्ष के लंबे...