सीवान, जुलाई 15 -- सीवान । जिले में 94 समितियों के पास तीन लॉट या तीन लॉट से अधिक अधिप्राप्ति धान के समतूल्य सीएमआर आपूर्ति अभी भी राज्य खाद्य निगम सीवान को करनी शेष है। इसका खुलासा खरीफ विपणन मौसम 2024-25 धान अधिप्राप्ति के तहत अधिप्राप्ति धान के समतूल्य सीएमआर की आपूर्ति की समीक्षा बैठक में हुई। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आई कि जिले में 94 समितियों के पास 3 लॉट या 3 लॉट से अधिक सीएमआर की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम सीवान को करनी बाकी है। इस बात को जिला सहकारिता विभाग ने गंभीरता से लिया है। वहीं इस मामले में जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने संबंधित समितियों के अध्यक्ष व प्रबंधकों को राज्य खाद्य निगम की आपूर्ति के लिए 3 लॉट या 3 लॉट से अधिक सीएमआर की आपूर्ति 17 जुलाई तक आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस संदर्भ में संबंधित...