गाजीपुर, अप्रैल 30 -- गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को जातीय जनगणना को लेकर बयान दिया है। कहा कि 94 वर्षों के बाद जातीय जनगणना का घोषणा हुई है। यह काम कांग्रेस 50 वर्षों में नहीं कर पाई। सपा, बसपा और कांग्रेस गठबंधन करके भी इसे अंजाम नहीं दे सकीं। गाजीपुर में एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। कहा कि जातिवार जनगणना का काम मोदी जी ने किया है। यह उन जातियों के लिए शुभ संकेत है जिनकी गिनती पहले नहीं होती थी। जातीय जनगणना से सभी को सामाजिक न्याय मिलेगा। जिन जातियों का आरक्षण में हक छीना जा रहा था, अब उनमें जागृति आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...