सहारनपुर, फरवरी 7 -- देवबंद। बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली अभियान को निकली पॉवर कारपोरेशन की टीम ने खेड़ामुगल क्षेत्र में पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 94 लाख रुपये से अधिक का बकाया होने पर 158 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट देने से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। पॉवर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता रविंद्र बाबू और अधिशासी अभियंता वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस बल के साथ टीम ने खेड़ामुगल गांव में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 478 परिसरों का निरीक्षण किया गया। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 94 लाख रुपये से अधिक का बकाया होने पर 158 कनेक्शन काटे गए। बकाए पर 50 और बिजली चोरी में 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन्होंने उपभोक्ताओं से कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए बिजली चोरी न करने और बकाया जमा कराए जाने का आह्व...