बरेली, मई 14 -- 94 प्रतिशत अंक पाकर नवाफ ने कॉमर्स में किया तहसील टॉप फोटो-नवाफ बहेड़ी। नवाफ मोहम्मद नासिर ने सीबीएसई की इंटर की परीक्षा में कॉमर्स में 94 प्रतिशत अंक लाकर तहसील टॉप किया है। उसके पिता मोहम्मद नासिर सउदी अरब में है। मोहल्ला तलपुरा में रहने वाले नवाफ ने तहसील टॉप कर बहेड़ी का नाम रौशन किया है। उसने अंग्रेजी में 95, लेखा में 94 और अर्थशास्त्र में 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। उसके टॉपर बनने से उसके माता पिता बेहद खुश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...