चतरा, अप्रैल 9 -- हंटरगंज। हंटरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सीसीएल के द्वारा सीनी संस्था के माध्यम से 94 मरीजों के बीच पोषाहार किट का वितरण किया गया। पोषाहार किट वितरण में टीबी के मरीजों को चना, दाल, गुड़, रिफाइन एवं बदाम सहित पोष्टिक आहार दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर वेद प्रकाश ने मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि यक्ष्मा से ग्रसित मरीजों के लिए सरकार के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यक्ष्मा मुक्त भारत के लिए अभियान के दौरान मरीजो को नि:शुल्क दवा के साथ पोषाहार का वितरण भी किया जा रहा है। पोष्टिक आहार सेवन से मरीजो के स्वास्थ्य बेहतर हो सकेगा। साथ ही पोषाहार लेने आए मरीजों को ध्रमपान, शराब एवं नशा से बचने का सलाह दिया गया। स्वच्छता के साथ खान पान पर भी विशेष...