लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय एक प्रतिनिधि जिले में महिला साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 7 दिसंबर को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिले भर के 94 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा दो सत्रों में ली जाएगी। कुल 7,633 नवसाक्षर महिलाएं परीक्षा में शामिल होंगी, जिनमें 15 से 45 वर्ष आयु वर्ग की महादलित, दलित और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाएं शामिल हैं। डीपीओ दुर्गा प्रसाद ने बताया कि यह परीक्षा महिलाओं के साक्षरता स्तर को मापने और उन्हें आगे की शैक्षणिक गतिविधियों से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी को फेल नहीं किया जाएगा। प्रदर्शन के आधार पर अलग-अलग ग्रेड दिए जाएंगे, जिससे महिलाओं का मनोबल बढ़ेगा और उन्हें आगे भी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर ...