प्रयागराज, जून 18 -- नैनी, हिन्दुस्तान संवाद। एसओजी यमुना नगर और नैनी थाने की संयुक्त टीम ने चार अंतरराज्यीय तस्करों को 94 किग्रा गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करी में काम में आने वाली एक बोलेरो को भी कब्जे में लिया है। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर डीपीएस स्कूल से ओमैक्स सिटी की ओर जाने वाले मार्ग पर चेकिंग लगाकर चारों गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। इंस्पेक्टर नैनी के मुताबिक पकड़े गए तस्करों में नीरज मिश्रा निवासी ग्राम देवरी थाना करछना, धीरज कुमार जायसवाल निवासी ग्राम टिकरी थाना मांडा, विवेक यादव निवासी अहमलपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर और रामसागर निवासी भसुन्दरपुर थाना मेजा शामिल है। इनके पास से 94 किग्रा गांजा और तस्करी के लिए प्रयोग में आने वाली बोलेरो कार बरामद की गई। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि चारों...