नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- Sensex Outlook: ग्लोबल रिसर्च फर्म HSBC ने भारत के इक्विटी मार्केट को 'न्यूट्रल' से 'ओवरवेट' रेटिंग पर अपग्रेड किया है। फर्म ने यह बदलाव बेहतर वैल्यूएशन, सरकार की सहायक नीतियों और घरेलू निवेशकों के मजबूत प्रवाह को देखते हुए किया है। HSBC ने सेंसेक्स का लक्ष्य 94,000 अंक तक 2026 के अंत तक रखा है, जिससे वर्तमान स्तरों से संभावित अपसाइड 13% से अधिक है। HSBC ने बताया कि इस अपग्रेड से आठ महीने पहले, जनवरी 2025 में उसने भारतीय शेयरों को डाउनग्रेड किया था। उस समय फर्म ने उच्च वैल्यूएशन और आर्थिक वृद्धि में सुस्ती को कारण बताते हुए स्टॉक्स की अपसाइड संभावनाओं को सीमित करार दिया था। हालांकि, अब फर्म के अनुसार अमेरिका के टैरिफ का अधिकांश सूचीबद्ध कंपनियों के मुनाफे पर बहुत कम प्रभाव पड़ेगा। बता दें कि इससे शेयर बाजार के निव...