नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- कभी मल्टीबैगर रही जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। कंपनी के शेयर सोमवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 86.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार 13वें दिन लोअर सर्किट पर रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयरों में 47 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, रिकॉर्ड लेवल से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 93 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 53% लुढ़क गए हैं। रिकॉर्ड लेवल से 93% से अधिक टूट गए जेनसोल के शेयरजेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से 93 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। कंपनी के शेयर 16 फरवरी 2024 को 1281.70 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 28 अप्रैल 2025 को 86.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। 52 हफ्ते के हाई लेवल से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों मे...