उरई, नवम्बर 8 -- उरई। संवाददाता राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा आज उरई के तीन केंद्रों पर होगी। राजकीय और अशासकीय विद्यालय में आठवीं में पढ़ने वाले 938 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे। जबकि परीक्षा के लिए 162 सीट निर्धारित की गई है और मेरिट के आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा कक्षा 8 में अध्यनरत छात्रों के लिए हर साल होती है। परीक्षा पास कर मेरिट हासिल करने वाले बच्चों को कक्षा 9 से 12वीं तक प्रति माह पढ़ाई के लिए 1000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है। लेकिन छात्रवृत्ति के लिए पात्रता यह है कि छात्र राजकीय और अशासकीय विद्यालय में ही कक्षा 9 से 12वीं तक पढ़ाई करे। रविवार को जिले के तीन परीक्षा केदो पर राष्ट्रीय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में 938 बच्चे एग्जाम दे...