नई दिल्ली, जून 16 -- वनप्लस भारतीय मार्केट में अपने किफायती और फीचर-पैक डिवाइसेज के लिए जाना जाता है। अब खबर है कि कंपनी अपने नए बजट टैबलेट, OnePlus Pad Lite को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में लीक हुई जानकारी और रेंडर्स के अनुसार, यह टैबलेट वनप्लस पैड गो का सक्सेसर हो सकता है, यह टैब किफायती कीमत में शानदार फीचर्स प्रदान करेगा। यह टैबलेट उन यूजर्स के लिए आदर्श होगा जो पढ़ाई, मनोरंजन और हल्के-फुल्के काम के लिए एक किफायती डिवाइस की तलाश में हैं। OnePlus Pad Lite कीमत और लॉन्च डिटेल्स (लीक) लीक के अनुसार, वनप्लस पैड लाइट की कीमत भारत में 20,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है, जो इसे बजट टैबलेट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनाता है। यह टैबलेट जून 2025 के अंत तक या जुलाई की शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। यह डिवाइस वनप्लस के ऑनलाइन स्टो...