मैनपुरी, नवम्बर 7 -- मैनपुरी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने मैनपुरी के धर्मस्थलों के सौंदर्यीकरण का अभियान चला रखा है। इसी के तहत पर्यटन मंत्री ने मैनपुरी के सात धर्मस्थलों के लिए नौ करोड़ से अधिक की धनराशि जारी कराई है। इन धर्मस्थलों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण करने के लिए आज आठ नवंबर को शिलान्यास किए जाएंगे। शिलान्यास आयोजन दोपहर दो बजे ग्राम परौंख स्थित बलई बाबा स्थल पर आयोजित होगा। जिसमें पर्यटन मंत्री भी भाग लेने आएंगे। पर्यटन मंत्री ने मैनपुरी के परौंख स्थित बलई बाबा मंदिर, मनौना स्थित शिव मंदिर, नौगांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर, तरौली स्थित चंडी माता मंदिर तथा ज्योति स्थित गमा देवी मंदिर के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के प्रस्तावों को मंजूरी ही नहीं दी बल्कि इनके लिए आवश्यक बजट भी जारी कर दिया। पर्यटन मंत्री के ...